कोनका में 125 किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण

मायापुर पंचायत के कोनका में किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 11, 2025 7:54 PM

मैक्लुस्कीगंज.

मायापुर पंचायत के कोनका में किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत कोनका में शिविर का आयोजन कर 125 किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया. खलारी जिप सदस्य सरस्वती देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, कांग्रेस खलारी प्रखंड अध्यक्ष साबिर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रति किसान आठ किलो के हिसाब से मक्का के बीज का वितरण किया गया. मौके पर लालधारी गंझू, फलिन्दर गंझू, दिनेश गंझू, नंदू गंझू, फूलचंद गंझू, राजू गंझू, उमेश गंझू, ओस्कर धान, संदीप गंझू, एंजलिना धान, पुसन गंझू, रवि गंझू, राजमुनि देवी, आरती देवी, बंधनी देवी, मुनिया देवी अन्य सहित बीटीएम विकास तिर्की, माइकल धान मौजूद थे.

फ़ोटो 1 – कोनका में किसानों के बीच बीज वितरण करते जनप्रतिनिधि व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है