विधायक ने आपदा पीड़ित परिवारों के बीच 29 लाख के चेक बांटे

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से विधायक सुरेश कुमार बैठा ने प्राकृतिक व स्थानीय आपदा पीड़ित परिवारों के बीच 29 लाख रुपये का चेक बांटा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2025 10:10 PM

कांके.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से विधायक सुरेश कुमार बैठा ने प्राकृतिक व स्थानीय आपदा पीड़ित परिवारों के बीच 29 लाख रुपये का चेक बांटा. विधायक व सीओ अमित भगत ने सर्पदंश, वज्रपात, तालाब में डूबे व सड़क दुर्घटना में मृतक पीड़ित परिवारों के लाभुकों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया. साथ ही दाखिल खारिज शुद्धि पत्र, पंजी टू में सुधार, लगान रसीद, अनुमति वाद, जाति, आवासीय, आय, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण का भी वितरण किया. विधायक ने कहा विभिन्न दुर्घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोनेवाले परिवार के साथ सरकार संवेदनशील है. मौके पर प्रमुख सोमनाथ मुडा, बीडीओ विजय कुमार, उपप्रमुख अजय बैठा, रवींद्र प्रसाद, सोमा उरांव, लालचंद सोनी, गौरीशंकर महतो, अर्जुन मुंडा, अशोक महतो आदि मौजूद थे.

फोटो. पीड़ित परिवारों के बीच चेक बांटते विधायक व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है