कब्र खोदने को लेकर विवाद, दो पक्ष आमने-सामने
थाना क्षेत्र के रेगे गांव में एक जमीन में कब्र खोदने के विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्ष के लोग चार घंटे तक आमने-सामने रहे.
मांडर.
थाना क्षेत्र के रेगे गांव में एक जमीन में कब्र खोदने के विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्ष के लोग चार घंटे तक आमने-सामने रहे. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस व कई अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे और समझाने के बाद मामला शांत हुआ. दोनों पक्षों की रजामंदी से कब्र की खुदाई की गयी और उसी में शव को दफनाया गया. जानकारी के अनुसार रेगे गांव में गुरुवार को एक पक्ष के बुजुर्ग की मौत हुई थी. जिसे दफन करने के लिए उक्त पक्ष के लोगों ने जब अपनी दावेदारी से संबंधित जमीन में कब्र की खुदाई शुरू की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए इस पर रोक लगा दी. आपत्ति जताने वाले पक्ष के लोगों का कहना था कि उनके पूर्वजों ने प्रथम पक्ष को शव को दफनाने के लिए उनकी रैयती भूखंड के बगल में छह डिसमिल जमीन दी थी. उसके बाद भी प्रथम पक्ष के लोग उक्त जमीन से आगे बढ़कर कब्र की खुदाई कर रहे हैं. इधर प्रथम पक्ष का कहना था कि ऐसा कुछ नहीं है. जहां कब्र की खुदाई की गयी है, यह उनकी जमीन है. थाना प्रभारी मनोज करमाली व जनप्रतिनिधि रबुल अंसारी व चमरा उरांव ने दोनों पक्षों से बात की और अगले दो दिनों में थाना में बैठक कर मामले को सुलझाने की बात कही. इसके बाद दोपहर करीब एक बजे खोदे गये कब्र में ही बुजुर्ग के शव को दफनाया गया.मांडर 1, घटनास्थल पर मौजूद लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
