ग्रामीण पंचायत कांग्रेस कमेटी के पदधारियों का संवाद सम्मेलन

पोड़ा टोली स्थित वीर बुधु भगत इंटर काॅलेज प्रांगण में मंगलवार को मांडर विधानसभास्तरीय ग्रामीण पंचायत कांग्रेस कमेटी के पदधारियों का संवाद सम्मेलन हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

पोड़ा टोली स्थित वीर बुधु भगत इंटर काॅलेज प्रांगण में मंगलवार को मांडर विधानसभास्तरीय ग्रामीण पंचायत कांग्रेस कमेटी के पदधारियों का संवाद सम्मेलन हुआ. जिसमें कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की व शहजादा अनवर व जिलाध्यक्ष राकेश किरण महतो आदि शामिल थे. संवाद में के राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने व वोट चोरी के खिलाफ अभियान चला रही है. जनता के वोट देने के संवैधानिक अधिकार को छिनने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट लेकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के साथ ही घर-घर जाकर कांग्रेस की नीति व सिद्धांत को बताने व योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा. डॉ बेला प्रसाद ने कहा कि पंचायत कमेटी के पदधारी ही पार्टी के असली लीडर हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने सम्मेलन में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाये और कहा कि कांग्रेस झारखंड में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलायेगी. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने पदधारियों का परिचय झारखंड प्रभारी के राजू से कराया. कहा कि इन पर बड़ी जिम्मवारी है. सम्मेलन में शहजादा अनवर व राकेश किरण महतो ने भी विचार व्यक्त किये. संचालन इश्तियाक ने किया. मौके पर चान्हो, मांडर, बेड़ो, लापुंग व इटकी प्रखंड कांग्रेस के पंचायत पदधारियों सहित पीसीसी डेलीगेट दिलीप सिंह, मोजीबुल्लाह, अजीत सिंह, जावेद अख्तर, महादेव उरांव, शिव उरांव, इरशाद खान, सुजीत शाही, आबिद अंसारी, शमीम अख्तर, मंगलेश्वर उरांव आदि मौजूद थे.

चान्हो 1, कांग्रेस के पदधारियों का माला पहनाकर स्वागत करते

कार्यकर्ता

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है