झारखंड की धरोहर टैगोर हिल काटे जाने के मामले में जिला प्रशासन की खुली नींद, DC ने सीओ से मांगी रिपोर्ट

टैगोर हिल मामले में रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने टैगोर हिल पहाड़ को काटने और यहां हो रहे अवैध निर्माण की जांच करने का आदेश दिया है. बड़गाई सीओ को टैगोर हिल का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar | December 4, 2022 8:37 AM

झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर टैगोर हिल पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने टैगोर हिल पहाड़ को काटने और यहां हो रहे अवैध निर्माण की जांच करने का आदेश दिया है. बड़गाई सीओ को टैगोर हिल का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. सीओ को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित करें, जिससे पार्किंग का निर्माण कराया जा सके. इधर, बड़गाई सीओ ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई लिखित आदेश नहीं मिला है. जांच में पहाड़ काटने और अतिक्रमण की पुष्टि हाेने पर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने प्रमुखता से शनिवार के अंक में टैगोर हिल को काट कर अवैध निर्माण करने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.

पर्यटन मित्रों की होगी तैनाती

भारत पर्यटन विकास निगम (आइटीडीसी) को टैगोर हिल के पास पर्यटन मित्रों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा है कि आइटीडीसी के वरीय पदाधिकारियाें से आग्रह किया जायेगा कि वह पर्यटन मित्रों की तैनाती करें, जिससे भ्रमण करने आये लोगों को परेशानी नहीं हो और वहां सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. पर्यटन विभाग को भी जिला प्रशासन ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.

Also Read: झारखंड की ऐतिहासिक धरोहर टैगोर हिल को काट रहे हैं भू-माफिया, धड़ल्ले से हाे रहा अवैध निर्माण
नगर निगम भी करेगा निर्माण कार्यों की जांच

पहाड़ काट कर हो रहे इस अवैध निर्माण की जांच रांची नगर निगम भी करेगा. निगम की टीम यहां बन रहे भवनों के नक्शों की जांच करेगी. जांच में यह देखा जायेगा कि जिन भवनों का निर्माण पहाड़ काटकर किया जा रहा है, उन भवनों के पास नक्शा है या नहीं.

बड़गाईं सीओ को स्थल निरीक्षण करने का दिया आदेश

टैगोर हिल की भूमि और अतिक्रमण की जांच का आदेश दिया गया है. सीओ को स्थल निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. आइटीडीसी को पर्यटन मित्र तैनात करने को कहा जायेगा, जिससे स्थल की निगरानी की जा सके. राहुल कुमार सिन्हा, डीसी रांची

Next Article

Exit mobile version