भाकपा माओवादी मना रहे प्रतिरोध दिवस, झारखंड-बिहार में नक्सली बंदी को लेकर पुलिस व रेलवे की क्या है तैयारी

Jharkhand News: भाकपा माओवादियों ने प्रशांत बोस और शीला मरांडी को राजनीतिक बंदी का दर्जा दिये जाने की मांग की है. मांगों को लेकर नक्सली 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. 27 जनवरी को बिहार- झारखंड में बंद की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 3:47 PM

Jharkhand News: भाकपा माओवादी की ओर से 27 जनवरी को आहूत बिहार-झारखंड बंद के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. खुफिया विभाग ने मुख्यालय को सूचना दी है कि बंद के दौरान नक्सली झारखंड में अपने प्रभाव वाले क्षेत्र के इलाके में पुलिस की टीम पर हमला कर सकते हैं. इधर, भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध दिवस आज से शुरू हो गया है. इस बीच रेलवे ने भी सुरक्षा को लेकर तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि भाकपा माओवादियों ने प्रशांत बोस और शीला मरांडी को राजनीतिक बंदी का दर्जा दिये जाने की मांग की है.

राजनीतिक बंदी का दर्जा दिये जाने की मांग

नक्सली इस दौरान पुलिस पिकेट, कैंप, पोस्ट या पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा स्कॉर्ट वाहन को निशाना बना सकते हैं. पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली है कि रेलवे ट्रैक या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादियों ने प्रशांत बोस और शीला मरांडी को राजनीतिक बंदी का दर्जा दिये जाने की मांग की है. मांगों को लेकर नक्सली 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. 27 जनवरी को बिहार- झारखंड में बंद की घोषणा की है.

Also Read: दारोगा लालजी यादव केस: पलामू पहुंची सीआईडी की टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज
माओवादियों का आज से 26 तक प्रतिरोध दिवस

किशन दा उर्फ प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी के खिलाफ भाकपा माओवादियों ने आज शुक्रवार से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया है. वहीं 27 जनवरी को झारखंड-बिहार बंदी को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे में अलर्ट जारी किया गया है. खासकर प्रतिरोध दिवस और बंदी के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष नाइट पेट्रोलिंग करने के लिए आरपीएफ टीम को अलर्ट किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों के स्टेशन व रेल लाइन की सुरक्षा बढ़ाने के साथ चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है.

Also Read: पेट्रोल सब्सिडी योजना: झारखंड में CM-SUPPORTS एप लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर आए कितने आवेदन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version