Jharkhand New Governor: कौन हैं CP राधाकृष्णन ? जिन्हें बनाया गया झारखंड का नया राज्यपाल

Jharkhand New Governor: भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. अब झारखंड के नए राज्यपाल तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को बनाया गया है. आइये जानते हैं उनके बारें में...

By Nutan kumari | February 12, 2023 10:22 AM

Jharkhand New Governor: देशभर के कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं. भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. अब झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस थे. राष्ट्रपति ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है.

कौन है सीपी राधाकृष्णन

बता दें कि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता है. उन्हें अब झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. वह दो बार कोयम्बटूर से लोकसभा के लिए चुने गये थे. वह तमिलनाडु के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं और उन्हें पार्टी के आलाकमान द्वारा केरल भाजपा प्रभारी वह 2016 से 2019 तक अखिल भारतीय कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष थे.

लोकसभा के दो बार रह चुके हैं सदस्य

सीपी राधाकृष्णन लोकसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं. सन 1998 और 1999 के आम चुनावों में उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन 2004, 2012 और 2019 में वह हार गये थे.

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन दक्षिण और तमिलनाडु से भाजपा के सबसे वरिष्ठ और सम्मानित नेताओं में से हैं. 16 साल की उम्र से 1973 से 48 साल तक आरएसएस और जनसंघ से सीधे संगठन से जुड़े रहे हैं. 2014 में, उन्हें कोयम्बटूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए भाजपा का उम्मीदवार नामित किया गया था और तमिलनाडु की दो बड़ी पार्टियों, DMK और AIADMK के गठबंधन के बिना, उन्होंने 3,89,000 से अधिक मतों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जो तमिलों में सबसे अधिक था.

इससे पहले कौन थे झारखंड के राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को अब महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 2021 में रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया था. झारखंड का राज्यपाल बनने से पहले भारत की 16वीं लोकसभा में छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. 2014 के चुनाव में इन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से हिस्सा लिये थे. छत्तीसगढ़ राज्य से लगातार 7 बार जीत दर्ज करके सांसद तक पहुचने वाले लोकप्रिय नेता है.

Next Article

Exit mobile version