CCC Election : ‘सबका साथ, क्लब का विकास’ के संकल्प के साथ टीम भानु चुनावी मैदान में
21 सितंबर को होगा सीसीसी का चुनाव
-21 सितंबर को होगा सीसीसी का चुनाव
-‘टीम भानु’ ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया
खेल संवाददाता, रांची
रविवार 21 सितंबर को होनेवाले कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के चुनाव को लेकर टीम भानु पूरी तरह तैयार है. बुधवार को टीम भानु ने ‘सबका साथ, क्लब का विकास’ संकल्प के साथ नामांकन दाखिल किया. टीम भानु से भानु प्रताप सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. वहीं, डायरेक्टर पद के लिए अर्चित आनंद, रंजन कुमार साहू, सुशील कुमार, ऋषि अजातशत्रु नाथ शहदेव, नितिन कुमार सराफ, इंद्र शेखर, राजीव रंजन (पिंटू), मुकेश कुमार झा, विभूति भूषण प्रसाद अमर, सपन कुमार साहा, मनीष टाटिया और राजेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
इस मौके पर कंट्री क्रिकेट क्लब के वर्तमान कोषाध्यक्ष और जेएससीए के आजीवन सदस्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी टीम काफी ऊर्जावान है. क्लब के हित में कार्य कर चुकी है. हमारी प्राथमिकता क्लब को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और हर तरह की सुविधा मुहैया कराना है. वहीं, अर्चित आनंद ने बताया कि ‘टीम भानु’ में लगभग सभी युवा चेहरे हैं, जो क्लब के समग्र विकास में अपना योगदान देने के लिए संकल्पित हैं. टीम के सदस्य रंजन कुमार साहू ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए क्लब का विकास किया जायेगा और किसी भी कीमत पर क्लब का राजनीतीकरण नहीं होने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
