Coronavirus Vaccine Update In Jharkhand : इन मापदंडों को पूरा करने वाले निजी अस्पतालों में ही लगेगा टीकाकरण, मार्च से शुरू हो रहा है कोविड-2 अभियान की शुरूआत

यह अभियान ‘आयुष्मान भारत योजना’ में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में ही होगा. इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सरकारी अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखा है. गौरतलब है कि राज्यभर में 443 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध हैं.

By Prabhat Khabar | February 26, 2021 9:14 AM

jharkhand news, jharkhand coronavirus vaccine update, latest news on corona vaccine in jharkhand रांची : बुजुर्गों (60 साल से अधिक उम्रवाले) और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्रवालों (कोमोर्बिड) के लिए एक मार्च से शुरू हो रहे कोविड-2 अभियान के तहत निजी अस्पतालों में टीकाकरण होगा.

यह अभियान ‘आयुष्मान भारत योजना’ में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में ही होगा. इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सरकारी अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखा है. गौरतलब है कि राज्यभर में 443 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध हैं.

बताया गया कि कोविन ऐप में निबंधित होने के बाद देश के किसी भी हिस्से में कोरोना का टीका लिया जा सकता है. शर्त यही है कि संबंधित व्यक्ति का निबंधन कोविन एेप में होना चाहिए. हालांकि, भारत सरकार द्वारा अभी बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है. वैक्सीन सरकार के केंद्रों पर मुफ्त दी जायेगी. वैक्सीन लगाने के लिए बुजुर्गों को पहले कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराना होगा. इसमें उन्हें अपनी जानकारी देने के साथ यह भी बताना होगा कि किस वैक्सीन सेंटर पर वे टीका लगाना चाहते हैं.

बाद में वैक्सीन सेंटर पर उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके लिए आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र समेत कई विकल्प दिये जायेंगे. अगले एक-दो दिन में कोविन ऐप पर पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version