रांची के मारवाड़ी कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 92 टॉपर को मिलेगा गोल्ड मेडल

रांची के मारवाड़ी कॉलेज की चौथा ग्रेजुएशन सेरेमनी आज 20 जनवरी शुक्रवार को है. तीन सत्र के कुल 2500 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. 92 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 11:56 AM

रांची के मारवाड़ी कॉलेज की चौथा ग्रेजुएशन सेरेमनी आज 20 जनवरी शुक्रवार को है. तीन सत्र के कुल 2500 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. 92 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इनमें से 55 छात्राएं शामिल हैं. मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा टाॅपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में किया जायेगा.

कार्यक्रम 10.55 बजे शुरू होगा और 12.18 बजे संपन्न होगा. इस दौरान कुलपति चौथे ग्रेजुएशन सेरेमनी में तीन सत्र 2016, 2017 और 2018 के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके लिए कुल 2500 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मारवाड़ी कॉलेज के गर्ल्स सेक्शन में कॉमर्स से ग्रेजुएट को डिग्री प्रदान की जायेगी. 2016 सत्र के 30, 2017 के 30 और 2018 के 32 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा.

सेरेमनी के लिए छात्रों ने लिये अंगवस्त्र

ग्रेजुएशन सेरेमनी में डिग्री और गोल्ड मेडल लेने वाले छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को अंगवस्त्र लिया. इसके लिए ऑडिटोरियम में दो काउंटर बनाये गये थे. अंगवस्त्र केवल रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को ही दिया गया.

Also Read: Exam Tips: आत्मविश्वास के साथ दें परीक्षा, इन बातों को गांठ बांधकर रख लें आप

गर्ल्स सेक्शन के नये भवन का होगा उद्घाटन

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा मारवाड़ी कॉलेज के गर्ल्स सेक्शन में तैयार तीन मंजिला भवन का उद्घाटन करेंगे. नयी बिल्डिंग में छात्राओं के लिए 22 कमरे हैं. इनमें 2500 छात्राएं एक साथ क्लास कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version