रांची में कोरोना संक्रमण की रोेकथाम मेरी प्राथमिकता, पदभार संभालने के बाद बोले नये उपायुक्त छवि रंजन

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नये उपायुक्त छवि रंजन ने पदभार संभालते ही कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना उनकी प्राथमिकता होगी. छवि रंजन ने बुधवार (15 जुलाई, 2020) को अपना पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने नये उपायुक्त को पदभार सौंपा. रांची समाहरणालय के ब्लाॅक ए स्थित उपायुक्त सभागार में नये डीसी के पदभार ग्रहण करने के दौरान जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 2:17 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नये उपायुक्त छवि रंजन ने पदभार संभालते ही कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना उनकी प्राथमिकता होगी. छवि रंजन ने बुधवार (15 जुलाई, 2020) को अपना पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने नये उपायुक्त को पदभार सौंपा. रांची समाहरणालय के ब्लाॅक ए स्थित उपायुक्त सभागार में नये डीसी के पदभार ग्रहण करने के दौरान जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची के नये डीसी का पदभार संभालने के बाद छवि रंजन ने कहा कि कोरोना संकट में संक्रमण की रोकथाम उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास हेतु किये जाने वाले कार्यों की गति में निरंतरता बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय एक परिवार की तरह हैं, इस परिवार को चलाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है.

छवि रंजन को रांची का डीसी बनाये जाने के बाद उन्हें पदभार सौंपते हुए निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि यह रांची के लिए सौभाग्य की बात है. कोरोना संकट से डील करने के लिए इनसे (छवि रंजन) बेहतर ऑफिसर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है रांची डीसी इस ऑफिस को नयी ऊंचाईयों तक ले जायेंगे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: झारखंड में 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 3 की मौत

पूर्वी सिंहभूम के बाद रांची में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. यहां 224 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 36 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत रांची में हुई है.

मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को राजधानी में कोरोना के 59 नये मामले सामने आये. एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. राजधानी में अब तक 435 लोगों में कोविड19 का संक्रमण पाया गया है, जिसमें से 204 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगवलार को रांची में 7 लोगों को कोरोना अस्पताल से छुट्टी भी मिली. अन्य राज्यों से आये कुल 29 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था.

Also Read: Jharkhand News, 15 July : बिहार के बाद झारखंड के दो जिलों में पूर्ण लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच Work From Home हुई राज्य सरकार

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version