उत्खनन विभाग में ठेकेदारों ने तीसरे दिन भी काम बंद रखा

बुधवार को लगातार तीसरे दिन ठेकेदारों ने अपना काम बंद रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2025 7:48 PM

डकरा. एनके एरिया उत्खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने निजी लाभ के लिए ठेकेदारों से मौखिक काम कराने की लत ने विभाग और क्षेत्र को संकट में लाकर खड़ा कर दिया है. हालत यह हो गयी है कि बुधवार को लगातार तीसरे दिन ठेकेदारों ने अपना काम बंद रखा. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने मिल कर 50 लाख रुपए से अधिक का काम मौखिक रूप से करा दिया है. अब उसका टेंडर जारी होगा. कुछ किये गये काम का टेंडर जारी भी कर दिया गया है, जिन ठेकेदारों ने पूंजी निवेश कर काम कर दिये हैं, वह गारंटी चाह रहे हैं कि उसके किये गये काम में कोई टेंडर नहीं डाले. इस पर अधिकारियों ने हाथ खड़ा कर दिया है. इस मामले को लेकर ठेकेदारों का एक बड़ा वर्ग अधिकारियों से नाराज हैं. उनका कहना है कि हैवी मशीनों के ब्रेक डाउन होने पर इमरजेंसी में कुछ काम कराने की भी एक प्रक्रिया है, जिसके तहत ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है और टेंडर के पहले काम करने वाले ठेकेदारों को भी नुकसान नहीं होगा, लेकिन प्रोपर चैनल काम कराने से अधिकारियों की अपने कमीशन से जो कमाई होती है, वह प्रभावित होती है. इसलिए वे अपने स्वार्थ में कंपनी और ठेकेदार दोनों को संकट में डाल कर ज्यादातर काम मौखिक रूप से करा देते हैं. हाल के दिनों में कुछ विशेष वर्ग के लोग तेजी से विभाग में ठेकेदारी करना शुरू किये हैं, ऐसे लोगों को कौन लेकर आ रहा है, यह जांच से स्पष्ट हो जायेगा. बताया जा रहा है कि नये ठेकेदारों के साथ विभागीय अधिकारियों की हिस्सेदारी तय है. हालांकि कंपनी में ऐसी मनमानी को रोकने के लिए या गुणवत्ता युक्त काम के लिए अनुभव की शर्त को लागू किया है फिर भी धरातल पर इसे शत-प्रतिशत पालन कराने की जो जरूरत है. इसके अभाव में कुछ लोग अपनी मनमानी चला रहे हैं. क्षेत्र में काम बंद होने से कई बड़ी मशीनों के मरम्मत कार्य रुक गये हैं, जिसका सीधा असर कोयला उत्पादन पर पड़ना तय है.

पहले खबर रोकवाइए, तब बात करेंगे

बुधवार को कुछ ठेकेदारों ने अधिकारियों से संपर्क कर ताजा विवाद सलटाने का आग्रह किया. कहा गया कि सभी पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की पहल की जाये, तो अधिकारियों ने कहा कि पहले खबर छपने से रोकिये, नहीं तो सभी का नुकसान होगा. हमलोगों का इंटरनल मैटर मीडिया में कैसे जा रहा है, इसके जिम्मेदार आप लोग हैं, इसलिए हमलोग कोई बातचीत तब तक नहीं करेंगे, जब तक खबर नहीं रुकेगा. इस रस्साकसी में आज किसी भी तरह की वार्ता नहीं हो सकी और काम भी बंद रहा.

एनके एरिया में प्रभावित हो सकता है कोयला उत्पादन का काम

मौखिक रूप से दिये गये काम का जारी किया जायेगा टेंडर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है