कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांडु में कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
नामकुम.
थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांडु में कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार रोहित बैठा (20) की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गयी. रोहित सिदरौल टांगरटोली निवासी जगमोहन बैठा का पुत्र था. जानकारी के अनुसार रोहित बुंडू पाचा स्थित अर्बन कंपनी में हेल्पर के रूप में काम करता था. वह बुधवार की दोपहर बाइक से बुंडू की ओर ज रहा था, इसी क्रम में पलांडू के समीप पीछे से आ रहे कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. युवक की बाइक कंटेनर के नीचे फंस गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटना के बाद कंटेनर खड़ा कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. उसके परिवार में दो भाई व पिता हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
