राहुल-सोनिया कभी भारत माता की जय नहीं बोल सकते, छत्तीसगढ़ में होगा कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने नगरी और घुड़ावाल में कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है. कांग्रेस पार्टी लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी कभी भी भारत माता की जय नहीं बोल सकते.

By Mithilesh Jha | November 5, 2023 3:50 PM

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जननी और सनातन विरोधी करार दिया है. साथ ही कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा. बाबूलाल मरांडी ने धमतरी जिला के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने नगरी और घुड़ावाल में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है. वह यहीं नहीं रुके. कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी कभी भी भारत माता की जय नहीं बोल सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर तुष्टिकरण की नीति इतनी हावी हो चुकी है कि वे सनातन का विरोध करने लगे हैं. भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं. जनता इनके चरित्र को समझ चुकी है.

विकास को समर्पित पार्टी है बीजेपी

बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि यह पार्टी विकास को समर्पित है. विकास का पर्याय है बीजेपी. जब-जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, विकास तेजी से हुआ है. भविष्य के लिए योजनाएं बनीं हैं और उसे धरातल पर उतारा गया है. मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ा, महिला सभी के विकास के लिए समर्पित है.

बीजेपी की सरकार में तेजी से होगा छत्तीसगढ़ का विकास

झारखंड के नेता ने छत्तीसगढ़ में कहा कि गरीबों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार चला रही है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की मजबूत सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि जैसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, सरकार वैसी ही बनेगी. मरांडी ने लोगों से अपील की कि कमल निशान पर बटन दबाकर बीजेपी उम्मीदवार को जीत दिलाएं. अगर केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार रहेगी, तो छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से होगा.

Also Read: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे बाबूलाल मरांडी, कुनकुरी में बोले- सरकार नहीं, भविष्य बनाना है

सिहावा विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को मतदान

बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सिहावा विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को मतदान होगा. बीजेपी ने यहां से श्रवण मरकाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वर्ष 2013 में यहां से जीत दर्ज करने वाले श्रवण का टिकट बीजेपी 2018 में काट दिया था. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने सिहावा (एसटी) के अपने निवर्तमान विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव का टिकट काटकर इस बार अंबिका मरकाम को मैदान में उतारा है. अंबिका मरकाम ने वर्ष 2008 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, वर्ष 2003 में बीजेपी की पिंकी ध्रुव ने इस सीट पर विजय पताका लहराया था.

छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में प्रचार करेंगे बाबूलाल मरांडी

उल्लेखनीय है कि सिहावा विधानसभा सीट पर कुल 1,93,078 मतदाता हैं. इनमें 94,375 पुरुष, 98,701 महिला और दो थर्ड जेंडर वोटर हैं. 18-19 साल के यानी फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 8,408 है. 1,126 वोटर्स 80 साल से अधिक उम्र के हैं, जबकि 1,557 दिव्यांग मतदाता हैं. सिहावा विधानसभा सीट पर वोटर लिंगानुपात 1,046 है. सिहावा आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र है. इसलिए पड़ोसी राज्य झारखंड से बाबूलाल मरांडी को प्रचार करने के लिए बुलाया गया है. बाबूलाल 10 नवंबर तक प्रचार करेंगे. छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान खत्म करने के बाद वह एक और चुनावी राज्य मध्यप्रदेश चले जाएंगे.

Also Read: जैजैपुर में बसपा का बोलबाला : लगातार तीन बार जीता चुनाव, केशव प्रसाद चंद्रा ने दो बार लहराया विजय पताका

Next Article

Exit mobile version