Political news : कांग्रेस ने मानव शृंखला को लेकर नेताओं को सौंपी जिम्मेवारी

प्रदेश कांग्रेस की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को डोरंडा स्थित आंबेडकर चौक से राजेंद्र चौक तक मानव शृंखला बनायी जायेगी

By RAJIV KUMAR | April 13, 2025 12:20 AM

रांची. प्रदेश कांग्रेस की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को डोरंडा स्थित आंबेडकर चौक से राजेंद्र चौक तक मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसको लेकर पार्टी ने नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आंबेडकर चौक पर महानगर अध्यक्ष डॉ कुमार राजा, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, महासचिव आलोक दुबे व डॉ राजेश गुप्ता को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, पुराना हाइकोर्ट के गेट नंबर एक से गेट नंबर दो तक मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विनय सिन्हा दीपू, बलजीत सिंह बेदी, हाइकोर्ट के पश्चिमी गेट से विवेकानंद चौक तक विधायक सुरेश बैठा, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अजय सिंह, जवाहर लाल महथा, विवेकानंद चौक से पोस्ट ऑफिस तक यशस्विनी सहाय, शहजादा अनवर, रमा खलखो, संजय पांडेय, पोस्टऑफिस से देवेंद्र मांझी चौक तक अजय नाथ शाहदेव, शहजादा अनवर, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र मांझी चौक से राजेंद्र चौक तक विधायक राजेश कच्छप, जलेश्वर महतो, कुमार गौरव, परमिंदर सिंह, विनोद कुशवाहा व राजेंद्र चौक पर राकेश किरण महतो, जलेश्वर महतो, प्रदीप तुलस्यान, शशिभूषण राय व तनवीर आलम को जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है