Political News : विधायक दल का नेता चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा रांची महानगर की ओर से गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 7:48 PM

रांची (वरीय संवाददाता). भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा रांची महानगर की ओर से गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने से झारखंड की राजनीति को एक नयी दिशा मिलेगी.

कहा कि अगले पांच साल तक भाजपा मजबूती से विधानसभा में झारखंड के जनता का पक्ष रखने का कार्य करेगी. स्वागत करने वालों में बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, अनिता वर्मा, संजीव चौधरी, विनय कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, पूनम जायसवाल, प्रीति सिन्हा, अमित वर्मा, संजय यादव, प्रकाश साहू, रणधीर सिंह, राम मनोज साहू, आलमगीर आलम, दिव्या साहू समेत कई लोग शामिल थे.

बाबूलाल मरांडी का अनुभव राज्य को आगे ले जायेगा :

सामाजिक आर्थिक एवं संसदीय अध्ययन केंद्र के सचिव अयोध्या नाथ मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. श्री मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा है कि राज्य के समग्र विकास के लिए सत्ता और विपक्ष दोनों को समन्वय बनाकर चलने की जरूरत है. बाबूलाल मरांडी राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं राज्य के वरिष्ठतम नेताओं में एक हैं. इन्होंने सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी काफी काम किया है. ऐसे में श्री मरांडी अपने अनुभव से राज्य को आगे ले जाने का काम करेेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है