ranchi news : समाचार पत्र वितरकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करे सरकार : गोपाल साहू

लालपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने विश्व मजदूर दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम जायसवाल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2025 12:44 AM

रांची. लालपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने विश्व मजदूर दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम जायसवाल थे. उन्होंने कहा कि अखबार वितरक बंधु समाज की एक अहम कड़ी हैं, जो किसी भी मौसम में चाहे वह बारिश हो, ठंड हो या फिर भीषण गर्मी, 365 दिन घरों तक अखबार पहुंचाते हैं. यही नहीं कोरोना महामारी के समय में भी अपना कार्य पूरी निष्ठा और लगन से किया. उन्होंने सरकार से वितरक बंधुओं के स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सभी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने पर जोर दिया. लालपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि वर्तमान में अखबार के प्रति समाज की रुचि घटती जा रही है. वितरकों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार से अखबार पत्र वितरकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करने की मांग की.

वितरकों को मिले सरकारी योजना का लाभ

पिस्का मोड़ वितरण नेता वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकारी योजनाओं में वितरकों को लाभ दिलाने की कोशिश होनी चाहिए. बिरसा चौक सेंटर के वितरक नेता संजय सिंह ने कहा कि समाज को भी वितरकों के प्रति सजग होना चाहिए. समय-समय पर बिलिंग में सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख लक्ष्मण साहू, सिया बिहारी, गोरखनाथ जी, दीनानाथ, शशि वर्मा, प्रभाकर नाथ तिवारी, सेवित विश्वास (बाबू दा) ने भी विचार दिये. कार्यक्रम का संचालन परमानंद जी और धन्यवाद ज्ञापन अनुज साहू ने किया.

ये थे उपस्थित

संत कुमार, शशि वर्मा, लालजी, वीरेंद्र प्रसाद मुरारी, गणेश जी, संजय सिंह, राजू सिंह, जिला सिंह टिंकू, गंगा प्रसाद, उपेंद्र वर्मा, राजकुमार सिंह, दीनानाथ, मुकेश, बजरंगी, दीपक, राजेश रजक, अमित कुमार, अजय, उपेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है