Ranchi News : सदर अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में हुआ जटिल ऑपरेशन

मरीज को लंबर स्पाइन फ्रैक्चर हो गया था. स्पाइन की नस बुरी तरह से दब गयी थी. मरीज का दोनों पैर सुन्न हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 12:31 AM

रांची. सदर अस्पताल रांची के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गयी. अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया. बोकारो जिला के चंदनकियारी निवासी अशोक भगत (64 वर्ष) का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया. अस्पताल में मरीज की सर्जरी मुफ्त की गयी. निजी अस्पतालों में इसका खर्च करीब पांच लाख रुपये आता. मरीज को दिसंबर 2024 में लंबर स्पाइन फ्रैक्चर हो गया था. स्पाइन की नस बुरी तरह से दब गयी थी. मरीज का दोनों पैर सुन्न हो गया था. वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे. समय के साथ दोनों पैर ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल में दाखिल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन किया गया. स्पाइन सर्जरी के तुरंत बाद रोगी के पैर में ताकत लौट आयी. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल उसे आराम करने को कहा गया है. सर्जरी टीम में उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह, डॉ अखिलेश कुमार झा, न्यूरो सर्जन डॉ अशोक कुमार मुंडा, एनेस्थेटिक डॉ नीरज कुमार, डॉ वसुधा गुप्ता, डॉ विकास कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है