भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रांची में मनाया शहीद मंजूर हसन खान का शहादत दिवस, सांसद विनय विश्वम ने कही ये बात

सांसद विनय विश्वम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मजरुल ने महाजन जमींदारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र में महाजनों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2023 1:33 AM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय अल्बर्ट एक्का चौक रांची में शहीद मंजूर हसन खान का 51 वां शहादत दिवस मनाया गया. जहां राष्ट्रीय सचिव सह राज्यसभा सांसद विनय विश्वम, राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय सिंह मौजूद थे, शहीद मजरुल हसन खान के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया गया.

सांसद विनय विश्वम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मजरुल ने महाजन जमींदारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. जमीन आंदोलन के प्रणेता शहीद मजरुल हसन खां ने पार्टी को मजबूत बनाने, किसानों, मजदूरों व शोषित पीड़ित लोगों की आवाज बनकर पूरी जिंदगी गंवा दी. उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र में महाजनों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाया. उनके पिता बड़े जमींदार हाजी मोहम्मद आसीन खान ने घरबार को छोड़कर जनता के हित में गांव कस्बों में गरीबों के साथ आंदोलन को तेज किया.

उनके काम को देखकर ही रामगढ़ की जनता ने उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा भेजा लेकिन, वे शपथ भी नहीं ले पाए और दुश्मनों ने उन्हें पटना के फ्लैट में गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने का अपील की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि शहीद माजरुल हसन के बताएं रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा.

केंद्र सरकार चाहे राज्य सरकार दोनों से देश की जनता उब चुकी है. राज्य के खनिज संपदाओं की दोहन किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर किसानों की जमीन कौड़ी के भाव बेची जा रहा है. जल जंगल, जमीन की बड़े पैमाने पर लूट हो रही है. आज मजरुल हसन खान के सपनों के साकार करने के लिए उनके बताएं रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए राज्य में जन आंदोलन किया जाएगा. श्रद्धांजलि सभा में सांसद विनय विश्वयम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, राज्य परिषद ईसहाकअंसारी, नागो प्रसाद, इम्तियाज़ खान, दीपक दास, अनिरुद्ध कुमार, मनोज ठाकुर रोशन रोहित सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version