धूल-गर्द के विरोध में चार घंटे कोयला ढुलाई ठप

धूल-गर्द से परेशान 64 कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को चार घंटे तक एनटीपीसी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दिया.

By JITENDRA RANA | December 8, 2025 7:57 PM

पिपरवार. धूल-गर्द से परेशान 64 कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को चार घंटे तक एनटीपीसी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दिया. इससे पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सड़क पर हाइवा डंपरों की कतार लग गयी. इस संबंध में आजसू के पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन सड़क पर बिना पानी का छिड़काव किये कोयला ढुलाई कर रही है. इससे कॉलोनी के लोगों को धूल-गर्द के वातावरण में सांस लेना मुश्किल हो गया है. बताया कि यह धूल-गर्द काली मंदिर रोड को भी धूल धूसरित कर रहा है. सूचना मिलने पर एनटीपीसी मैनेजर ने विनोद सिंह से बात की और छोटा टैंकर से सड़क पर पानी का छिड़काव किया. इसके बाद दोपहर दो बजे पुन: कोयला ढुलाई शुरू हो सकी. कॉलोनीवासियों का कहना है कि एनटीपीसी कोयला ढुलाई करता है, इससे हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सड़क की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव होना चाहिए. अन्यथा कोयला ढुलाई नहीं करने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है