सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, तमिलनाडु में फंसे मजदूरों को सकुशल वापस लाने के लिए अफसरों की टीम रवाना

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस ने राज्य पुलिस के वरीय एवं कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने पदाधिकारियों व राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को आज शुक्रवार को मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 9:36 PM

रांची. तमिलनाडु के कांचीपुरम के किल्लूर गांव में झारखंड के प्रवासी मजदूरों के फंसे होने एवं चेन्नई के कुछ स्थानों से संबंधित वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लिया और संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल अफसरों को मजदूरों को सकुशल वापस लाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की जांच कर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों का भुगतान कराते हुए उनको सकुशल वापस अपने राज्य लाया जाए.

मजदूरों की कुशल वापसी के लिए टीम रवाना

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस ने राज्य पुलिस के वरीय एवं कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने पदाधिकारियों व राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को आज शुक्रवार (3 मार्च 2023) को मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया है.

Also Read: Jharkhand Budget 2023:सीएम हेमंत सोरेन की तारीफ में रामेश्वर उरांव ने पढ़ी रामधारी सिंह दिनकर की कौन सी कविता?

मजदूरी का भुगतान कराकर वापस लाएं झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की जांच कर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों का भुगतान कराते हुए उनको सकुशल वापस अपने राज्य लाया जाए. झारखंड पुलिस की ओर से डीआईजी तमिलवानन, डीएसपी शमशाद, एसआई खूबलाल सॉ, एसआई दीपक कुमार, जबकि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से संयुक्त श्रमायुक्त राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, SRMI के रिप्रेजेंटेटिव आकाश कुमार, राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की रिप्रेजेंटेटिव शिखा लकड़ा को प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

Also Read: संताली बिटिया रंजीता हेंब्रम कैसे बनीं अफसरों की लीडर, मां से मिले किस मंत्र से भर रहीं सफलता की उड़ान ?

Next Article

Exit mobile version