दीपावली के बाद रातू बड़ा तालाब की शुरू होगी साफ-सफाई
सूर्य आराधना का महापर्व छठ रातू में धूमधाम से मनाया जायेगा
रातू.
सूर्य आराधना का महापर्व छठ रातू में धूमधाम से मनाया जायेगा. फन कैसल पार्क के निदेशक नितेश नाथ शाहदेव पर्व की तैयारी में जुट गये हैं. पूजा के आलोक में छठ पूजा समिति रातू की बैठक रविवार को फन कैसल पार्क में हुई. जिसमें समिति के संरक्षक पार्क निदेशक नितेश नाथ शाहदेव ने छठ व्रतियों को सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराने के लिए व्यापक तैयारी करने की बात कही. दीपावली के बाद रातू बड़ा तालाब की साफ-सफाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. तालाब के आसपास किसी भी राजनीतिक व व्यक्ति विशेष को फ्लेक्स बैनर नहीं लगाने देने पर सहमति बनी. छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनायी जायेगी. छठ घाट में किसी भी व्यक्ति का घाट आरक्षित नहीं रहेगा. मौके पर विजय सिंह, प्रदीप कुमार प्रकाश, नलिन सिंह, राज कुमार वर्म्मन, अशोक साहू, संजय साहू, हरी साहू, शंकर उरांव, अतुल राज ठाकुर, बंधना कुजूर, कैलाश बैठा, अब्दुल गफ्फार, कैला साहू, अंबिका प्रसाद, प्रदीप साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
