मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से मनाया गया महापर्व क्रिसमस

Christmas was celebrated with great pomp

By ROHIT KUMAR MAHT | December 25, 2025 6:29 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में मसीहियों का महापर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम को सहायक पुरोहित प्रफुल तिग्गा ने सैक्रेड हर्ट रोमन कैथोलिक चर्च में अहले सुबह विशेष प्रार्थणा सभा से शुरुआत किया. पुरोहित ने उपदेश में कहा कि संसार के समस्त मानव जाति व अन्य जीव जन्तुओं के उद्धार के लिये यीशु मसीह का जन्म हुआ. क्रिसमस महापर्व इसी का स्मरण दिवस है. प्रभु यीशु तारण हारा बनकर संसार मे आया है, प्रेम शांति एवं आनंद से ओत प्रोत होकर विश्व मे फैले अंधकारमय जीवन में ज्योत जलाने व मानव जीवन के कल्याण के लिये अवतरित हुए हैं. उन्होंने प्रभु यीशु की अखण्डता को बताते हुए कहा कि जगत मे बढ़ते द्वेष, दंभपूर्ण प्रतियोगिता और विवादों के बीच हम बारंबार याद करते हैं कि निःस्वार्थ प्रेम से ही शांति, क्षमा, दया, त्याग और आपसी भाई चारगी का वातावरण स्थापित हो सकता है. तत्पश्चात समारोहि मिस्सा, बाईबल पाठ, उपदेश, बालक येसु दण्डवत, सामुहिक आशिर्वाद कर परम प्रसाद का वितरण किया गया. सारे विधि में लपरा पल्ली पुरोहित हुबेरतुस बेक ने सहयोग किया. इस दौरान मसीही गीत गाकर धर्मावलंबियों ने एक दुसरे को पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर मायापुर मुखिया पुष्पा खल्खो, मेरी बाड़ा, कोर्नेलुईस खेस, कुसूम खेस, विन्सेंट खेस, सचिन, संजय खलखो, मोना, नैंसी, तोबीयस बाड़ा, जोशी टीडी, सुनिता कुजूर, प्रेम एक्का, अनिता, अरुणा, केनेथ जेनिंग्स, नीलम, राकेश, विनय, अजय, जीना जोशी धर्म बहने सहित बड़ी संख्या में धर्मावलम्बी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है