रांची के बरियातू से अगवा बच्चे की हत्या, बरामद हुआ शव

रांची के बरयातू से थाना का क्षेत्र से अगवा नौ वर्षीय शौर्य की हत्या हो गयी है. उसका शव नगड़ी के सपारोम तालाब से बरामद हुआ है. अब तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2023 1:24 PM

बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अगवा हुए नौ वर्षीय शौर्य की हत्या कर दी गयी है. उसका शव नगड़ी के सपारोम तालाब से बरामद हुआ है. गौरतलब है कि बच्चे का अपहरण उनके घर के बाहर से कर लिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बरयातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था. हालांकि अब तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या है मामला

बता दें कि 9 वर्षीय शौर्य का अपहरण शुक्रवार रात हो गयी थी. पिता के मुताबिक उनका बेटा रात करीब 8:30 बजे बिस्किट लाने के लिए घर से बाहर निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता सताने लगी, जिसके बाद आसपास के जगहों से पूछताछ की गयी. लेकिन, कहीं पता चला. इसके बाद बच्चे के पिता ने पुत्र के लपता होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तब जाकर तस्वीर साफ हुई.

Also Read: रांची के एदलहातू से अगवा बच्चे का नहीं मिला सुराग, अपहरण को जिस कार से दिया गया था अंजाम वो निकला फर्जी
एसएसपी ने किशोर कौशल ने गठित की थी स्पेशल टीम

एसएसपी किशोर कौशल ने तुंरत एक्शन लेते हुए बरयातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर पुलिस ने अपहरण प्रयुक्त कार के नंबर को ट्रैक करते हुए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया. लेकिन, घटना में प्रयुक्त कार का नंबर भी फर्जी निकला.

पिता से भी हुई थी पूछताछ

बरियातू थानेदार ज्ञानरंजन को जब सफलता हाथ नहीं लगी तो उन्होंने शौर्य के पिता को बुलाकर दोबारा पूछताछ की. पिता ने बताया कि शौर्य शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे बिस्किट लाने के लिए निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. पुलिस ने इसके बाद उनसे पुरानी दुश्मनी या विवाद के बार पूछा जिससे पिता ने साफ इनकार कर दिया. पुलिस को आशंका है कि संभवत: बच्चे को पहले से जाननेवाले किसी व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया होगा.

Next Article

Exit mobile version