कांके क्षेत्र में लोक आस्था का पर्व छठ धूमधाम से मना

क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2025 8:56 PM

कांके.

क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया. जोड़ा पुल पोटपोटो नदी छठ घाट, अरसंडे पोटपोटो नदी छठ घाट, बोड़ेया पुल पोटपोटो नदी छठ घाट, होचर जुमार पुल छठ घाट, बीएयू झील, पिठोरिया तालाब, बुकरु तालाब समेत दर्जनों छठ घाट पर छठवर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के उपरांत संपन्न हुआ. छठवर्तियों ने अपने परिवार की सुख, समृद्धि, पुत्र की लंबी आयु की कामना की. छठवर्तियों के लिए सभी घाटों पर विद्युत साज-सज्जा की व्यवस्था, दूध, नारियल, फल, पूजन सामग्री की व्यवस्था पूजा आयोजन कमेटी ने की थी. अरसंडे छठ घाट के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि कुमार बाग रोड से छठ घाट तक 2000 दीपक जलाकर रोड में रोशनी कर जगमग कर दिया गया था.

फोटो, बोड़ेया पुल पोटपोटो नदी छठ घाट पर पूजा करते छठव्रती.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है