बी फार्मा में पुत्र के एडमिशन कराने के नाम पर अधिवक्ता से 4़ 5 लाख की ठगी

अधिवक्ता कुमुद रंजन प्रसाद के पुत्र का बी फार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर जमशेदपुर में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट चलाने वाले जयदीप चक्रवर्ती ने 4़ 5 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar | April 10, 2024 12:00 PM

रांची. हिनू के साकेत नगर निवासी अधिवक्ता कुमुद रंजन प्रसाद के पुत्र का बी फार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर जमशेदपुर में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट चलाने वाले जयदीप चक्रवर्ती ने 4़ 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में अधिवक्ता ने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र ने विवेकानंद विद्यालय सेक्टर दो से 12 वीं पास किया है. उसके बाद जयदीप का फोन आया कि हमारा इंस्टीट्यूट विभिन्न काॅलेजों में बच्चे का एडिमशन कराता है. अपका पुत्र मैथ में फेल है, इसलिए उसका एडमिशन इंजीनियरिंग में नहीं होगा. हमलोग उसका एडमिशन बी फार्मा में करा देंगे. उन्होंने एक यूनिवर्सिटी का नाम बताया और कहा कि इसके लिए 4़ 5 लाख रुपये डोनेशन देना होगा. बाद में उसने सारा सर्टिफिकेट का पीडीएफ लिया और एडमिशन का स्लिप भेज दिया. बताया कि अभी दो साल ऑनलाइन क्लास होगा. मेरे पुत्र ने क्लास भी किया और दो सेमेस्टर पास कर गया. लेकिन बाद में डायमंड हार्बर यूनिवर्सिटी से काॅल आया कि आपका सर्टिफिकेट फर्जी है. आपको लीगल नोटिस भेजा जायेगा. इसके बाद पता चला कि जयदीप चक्रवर्ती ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है. अधिवक्ता कुमुद रंजन प्रसाद ने रांची पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version