आइपीएल : झारखंड से पांच खिलाड़ी, चार को मिला मौका, एक ने ही लगाया है मात्र एक अर्द्धशतक

आइपीएल-2024 में इस बार झारखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक उल्लेखनीय नहीं रहा है. झारखंड से पांच खिलाड़ी आइपीएल में खेल रहे हैं.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 12:43 AM

मनोज सिंह(रांची). इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल-2024) में इस बार झारखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक उल्लेखनीय नहीं रहा है. झारखंड से पांच खिलाड़ी आइपीएल में खेल रहे हैं. इसमें एक खिलाड़ी को छोड़ सभी चार खिलाड़ियों को मौका मिल चुका है. इसमें इशान किशन को छोड़ किसी भी खिलाड़ी ने एक भी अर्द्धशतक नहीं बनाया है. इशान किशन ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एक मैच में 67 रन बनाये थे. इस वर्ष आइपीएल में तीन नये खिलाड़ियों को भी टीमों ने चुना था. इसमें दो खिलाड़ी को मौका मिला है. एक खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले घायल हो गये थे. इस कारण वह अभी टीम से दूर हैं.

कुशाग्र और अनुकूल राय को तीन-तीन मैच में मिला मौका :

पहली आइपीएल खेल रहे कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल ने तीन मैच खेलने का मौका दिया है. तीन मैच में कुमार कुशाग्र ने एक रन बनाया है. बोकारो के रहनेवाले बैटर-विकेटकीपर कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी साल गुजरात टाइटंस के लिए चुने गये सुशांत मिश्रा को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी साल गुजरात टाइटंस के लिए चुने गये रॉबिन मिंज घायल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. 21 साल के रॉबिन को गुजरात ने 3.30 करोड़ रुपये में खरीदा है. 2019 से आइपीएल का हिस्सा बने अनुकूल राय को अब तक केकेआर ने तीन मैचों में उतारा है. अनुकूल ने अब तक एक भी विकेट नहीं लिया है. उसे पांच ओवर से कुछ अधिक बॉलिंग करने का मौका मिला है. उन्हें एक मैच में बैटिंग का भी मौका मिला है. अनुकूल ने नॉट आउट तीन रन बनाये हैं.

11 मैच में धौनी ने बनाये 110 रन :

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी इस वर्ष आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. धौनी 2024 में अब तक 11 मैच खेल चुके हैं. इसमें 110 रन बनाये हैं. 2008 से आइपीएल खेल रहे धौनी अब तक 261 आइपीएल मैच खेल चुके हैं. इस वर्ष सात बार नॉट आउट रहे हैं. उनका औसत 110 से ऊपर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version