IPL 2024: RR vs GT मैच से पहले जानें, जयपुर के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 10, 2024 12:34 PM

IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस साल टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं बात करें, गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबले में हार मिली है. आज गुजरात टाइटंस अपना छठा और राजस्थान रॉयल्स अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. अब देखना ये है कि क्या राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत का पंजा खोल सकती है या नहीं. मैच से पहले चलिए जानते हैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

Accuweather के अनुसार, मैच के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. आर्द्रता 20-30 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है. जिसका मतलब है कि दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा सकती है. तापमान 37 के आसपास रहेगा और रात के समय 27 तक गिर जाएगा. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है.  यहां की पिच कइ मदद आम तौर पर तेज गेंदबाजों का साथ देती है. हालांकि, ओस के कारण दूसरी पारी में पिच पहले के मुकाबले स्किड हो सकता है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है.

ALSO READ: T20 WC 2024: ऋषभ पंत को मिल सकती है स्क्वाड में जगह, जानें कब होगा टीम का ऐलान

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर , रविचंद्रन अश्विन , ट्रेंट बोल्ट , अवेश खान , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर , राहुल तेवतिया, राशिद खान , नूर अहमद, उमेश यादव , स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे

ALSO READ: IPL 2024: जानें कौन हैं नितीश रेड्डी, जिसने पंजाब के खिलाफ मचाया मैच में गदर

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़

Next Article

Exit mobile version