रांची : अगर जरूरी हो, तभी आधार कार्ड में अपने नाम में परिवर्तन करायें. क्योंकि, इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके बाद ही आधार में नाम में परिवर्तन हो सकेगा. कई लोगों के सर्टिफिकेट में कुछ और आधार में अलग नाम रहता है. बाद में इसे परिवर्तन कराना चाहते हैं. जानकारों का कहना है कि लोगों को इससे बचना चाहिए.नाम परिवर्तन के लिए आपको नाम परिवर्तन से संबंधित आवेदन के साथ दो गवाह का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर देना होगा. इसके साथ शपथ पत्र की मूल प्रति, दो मूल समाचार पत्र (जिसमें नाम परिवर्तन के लिए नोटिस प्रकाशित किया गया है), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि की छायाप्रति में राजपत्रित अधिकारी या नोटरी द्वारा प्रमाणित और दो रंगीन फोटोग्राफ स्वहस्ताक्षरित राजपत्र कार्यालय में जमा करने होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें