Ranchi News : राजधानी में तीन महिलाओं से चेन छिनतई

बाइकर्स गैंग एक बार फिर सक्रिय

By SUNIL PRASAD | April 29, 2025 1:12 AM

रांची. राजधानी में एक बार फिर बाइकर्स गैंग के अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ये अपराधी विशेष रूप से महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. बाइकर्स गैंग ने सोमवार को चेन छिनतई की दो घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना ग्रीन सिटी पुंदाग रोड की है. जहां अपराधियों ने 65 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग निकले. मामले में महिला के पति ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है. बताया है कि उनकी पत्नी सोमवार की सुबह पूजा करके अपने अपार्टमेंट लौट रही थी. इसी दौरान पारस अपार्टमेंट के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. छिनतई के दौरान पत्नी गिरकर घायल हो गयी. जिससे उसे गंभीर चोट लगी. वह खुद से उठ नहीं पा रही थी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के हैदर अली रोड की है. जहां सोमवार की दोपहर एक महिला का चेन छीन कर बाइक सवार तीन युवक तिरिल रोड की ओर भाग निकले. महिला घर के बाहर बैठी थी, उसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आये. एक युवक बाइक से उतर कर महिला से पता पूछने लगा. महिला पता बताने लगी, उसी दौरान उक्त युवक ने महिला के गले से चेन खींच ली. इसके बाद तीनों युवक बाइक स्टार्ट कर भाग निकले. महिला की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने आसपास के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इधर, बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के गेतलातू निवासी पदमा झा को रविवार की सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने धक्का देकर गिरा दिया और उनके गले से चेन छीन ली. चेन खींचने के कारण महिला के गले में तीन जगहों पर खरोंच आयी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है