सीसीएलकर्मी का निधन, नौकरी पर अड़े यूनियन नेता

पिपरवार जीएम ऑफिस का चपरासी राम प्रसाद पाहन (55) का सोमवार को निधन हो गया.

By JITENDRA RANA | June 9, 2025 6:40 PM

पिपरवार.

पिपरवार जीएम ऑफिस का चपरासी राम प्रसाद पाहन (55) का सोमवार को निधन हो गया. सुबह सात बजे अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद उसे बचरा अस्पताल लाया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तुरंत गांधीनगर अस्पताल रांची रेफर कर दिया. बताया जाता है कि राम प्रसाद पाहन के गांधीनगर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. बाद में शव को बचरा अस्पताल लाया गया. इस दौरान काफी संख्या में मजदूर संगठन के लोग जुट गये. प्रबंधन से मृतक के आश्रित पुत्र को तत्काल नौकरी देने की मांग करने लगे. खबर लिखे जाने तक यूनियन प्रतिनिधियों व प्रबंधन के बीच वार्ता जारी थी. जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे पांच बेटे व एक बेटी छोड़ गये हैं. उनके निधन से राय कोलियरी व जीएम ऑफिस में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है