पूर्व डीजीपी की बहू का मामला मध्यस्थता केंद्र पहुंचा

पूर्व डीजीपी की बहू का मामला मध्यस्थता केंद्र पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2020 11:22 PM

रांची : पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के परिवार व बहू रेखा मिश्रा का मामला बुधवार काे अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत से डालसा द्वारा संचालित मध्यस्थता केंद्र में भेज दिया गया़ डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने उस केस को मध्यस्थ नीलम शेखर को सौंप दिया है़

28 जुलाई को पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी पूनम पांडेय, पुत्र शुभांकर पांडेय व बहू रेखा मिश्रा की बीच मध्यस्थता होगी़ गौरतलब है कि रेखा मिश्रा ने पिछले महीने दहेज प्रताड़ना एवं विश्वास का आपराधिक हनन करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

उसके बाद सात जुलाई को पिता तथा पुत्र की ओर से अलग-अलग दो याचिका दाखिल की गयी थी, जिस पर तीन बार सुनवाई हो चुकी है़ मध्यस्स्थता में सुलह नहीं हाेती है, तो तीन अगस्त को एबीपी पर सुनवाई होगी़

Post by : Pritish Sahay