बिजली चोरी के आरोप में आठ पर केस व जुर्माना

बिजली की चोरी रोकने के लिए सोंस गांव में छापामारी अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2025 9:43 PM

चान्हो.

विद्युत विभाग ने

बिजली की चोरी रोकने के लिए सोंस गांव में छापामारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान सोंस गांव के मुश्ताक खान, अयूब, इश्तियाक, आसिफ नवाज, मनोज कुमार साहू, रोहित कुमार, अजीत कुमार व मकसूद खान को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इनके विरुद्ध बिजली की चोरी मामले में चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही उन पर 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक जुर्माना भी लगाया गया है. छापामारी में सहायक विद्युत अभियंता प्रेम दास, कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार मुंडा, प्रधान सारिणी बीके विश्वकर्मा, संविदाकर्मी अनवर अंसारी, इस्माइल, सुलेंद्र महतो शामिल थे.बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकी : रातू. विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के उषामातु के सतीश साहू और काठीटांड़ के संतोष साहू को बिजली चोरी करते पकड़ा. टीम ने दोनों के विरुद्ध रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग ने सतीश साहू पर 23,045 रुपये तथा संतोष साहू पर 26,224 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. छापेमारी दल में रातू के सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु वर्मा, कनीय अभियंता भीम सिंह, नवनीत चौबे, शिव शंकर प्रसाद व कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है