LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

कोरोना से बचाव के लिए थाना में बना केनोपी

कोरोना से बचाव के लिए थाना में बना केनोपी

By Prabhat Khabar | August 11, 2020 6:22 AM

रांची : कोरोना से बचाव के लिए रांची पुलिस ने हर थाना परिसर अथवा थाना के बाहर केनोपी (टेंट से बनी झोपड़ी) बनाया गया है़ केनोपी में एक अोडी (ऑन ड्यूटी)अफसर हमेशा तैनात रहते हैै़ं ओडी अफसर के टेबल के आगे ऊपर से नीचे तक पारदर्शी प्लास्टिक लगा हुआ है़ लोग उस प्लास्टिक के पीछे से सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी समस्या बताते है़ं उसके बाद आवेदन लिख कर वहां रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देते है़ं

24 घंटे के बाद ड्रॉप बाॅक्स से आवेदन निकाल कर उसे सैनिटाइज किया जाता है और प्राथमिकी दर्ज की जाती है़ गोंदा थाना के बाहर केनोपी बना दिया गया हैै़ वहीं थाना के प्रवेश द्वार में ताला लगा दिया गया है़ थाना के पीछे बने प्रवेश द्वार से सदर डीएसपी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी अंदर जाते है़ं

गौरतलब है कि गोंदा थाना के ऊपर सदर डीएसपी का कार्यालय है़ इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि आम लोगों की समस्या तो हर हाल में सुननी है़ संक्रमण से बचने के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version