Cabinet Meeting: कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल 22 मई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक कल गुरुवार की शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी. इससे पूर्व 15 मई 2025 को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.

By Dipali Kumari | May 21, 2025 1:49 PM

Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल 22 मई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक कल गुरुवार की शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बैठक की जानकारी दी है.

17 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर

इससे पूर्व 15 मई 2025 को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद मदिरा नीति को स्वीकृति मिली थी. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स का दैनिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 210 रुपए प्रतिदिन किये जाने पर भी सहमति बनी.

इसे भी पढ़ें

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग

Liquor Scam: 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में आईएएस विनय चौबे, कोर्ट में आपत्ति याचिका दाखिल

आईएएस पूजा सिंघल पति संग जाना चाहती है दूसरे देश, पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल