bus fare in jharkhand : झारखंड में बस भाड़े की नयी दर जारी

रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन की आेर से भी पूर्व में निर्धारित बस किराये की सूची जारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2020 6:33 AM

रांची : परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन की आेर से भी पूर्व में निर्धारित बस किराये की सूची शनिवार को जारी की गयी है. यह जानकारी रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ष्णमोहन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश का सभी एजेंट व बस के कर्मचारी पालन करें. पूर्व में बस का जो किराया निर्धारित था, उतना ही यात्रियों से लें. किसी भी स्थिति में अत्यधिक भाड़ा यात्रियों से नहीं लिया.

आज से अंतरराज्यीय बसें भी चलेंगी

परिवहन विभाग के आदेश के मुताबिक, रविवार से बिहार सहित दूसरे राज्यों के लिए झारखंड से बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी बस संचालकों ने कर ली है. बसों की सफाई की गयी है. शनिवार को राजधानी के विभिन्न स्टैंडों में बसों के टिकटों की बुकिंग की गयी है

इंटर डिस्ट्रिक्ट बसें

स्थान किराया

रांची से गुमला 110 रुपये

रांची से सिमडेगा 180 रुपये

रांची-लोहरदगा 90 रुपये

रांची-कुड़ू 70 रुपये

रांची-चाईबासा 240 रुपये

रांची-घाघरा 110 रुपये

रांची-धनबाद 200 रुपये

रांची-बोकारो 160 रुपये

रांची-टाटा 200 रुपये

रांची-चतरा 190 रुपये

रांची-कोलेबिरा 150 रुपये

रातू रोड से इटकी 40 रुपये

रातू रोड से बेड़ो 50 रुपये

रांची से बुंडू 60 रुपये

रांची से तमाड़ 70 रुपये

posted by : sameer oraon