Ranchi News : ब्रदर्स ऐकेडमी के हिमांशु को मिला एआईआर 134

ब्रदर्स ऐकेडमी के हिमांशु कुमार नीट में एआइआर 134 प्राप्त कर झारखंड टॉपर बने हैं. इसके साथ ही कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:31 AM

रांची. ब्रदर्स ऐकेडमी के हिमांशु कुमार नीट में एआइआर 134 प्राप्त कर झारखंड टॉपर बने हैं. इसके साथ ही कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के सारगर्भित मार्गदर्शन, अपने माता-पिता के अनुशासन और समस्त परिवार जनों के आशीर्वाद व सहयोग को दिया. हिमांशु का मानना है कि एक औसत छात्र भी अपने दृढ़ संकल्प, आत्मबल, धैर्य और सघन परिश्रम के बल पर अपना एमबीबीएस करने का सपना साकार कर सकता है. संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेंदु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है. निदेशकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी है. सफल छात्रों के अभिभावकों ने सफलता का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम और ब्रदर्स एकेडमी के शिक्षकों को देते हुए कहा कि संस्थान के अनुशासित शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण से बच्चों की क्षमता में इजाफा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है