बाबा साहेब के विचारों को जीवंत बनायें
डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.
प्रतिनिधि, डकरा.
एससी/एसटी/ओबीसी एकता मंच डकरा के तत्वावधान में शनिवार को आंबेडकर पार्क डकरा में मंच के अध्यक्ष बहुरा मुंडा की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. साथ ही साथ दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि आज के समय में समाज में जिस तरह से जहर घोलने का काम किया जा रहा है, ऐसे में बाबा साहेब के विचारों को जीवंत बनाये रखने की जरूरत है. इस अवसर पर बहुरा मुंडा, देवपाल मुंडा, महेंद्र उरांव, सिमलू उरांव, कन्हाई पासी, अशर्फी राम, जगदीश गंझू, पवन उरांव, श्याम जी महतो, उत्तरा कुमार, विवेकानंद महली, किशोर रजक, नरेश कुमार, कैलाश तुरी, खेमलाल सतनामी, रामचरण सतनामी, सूरज कुमार दास, अमरलाल सतनामी, मंजू देवी अनिल पासवान आदि मौजूद थे.06 डकरा 01, कार्यक्रम में शामिल लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
