Ranchi News : चुनाव का अनुभव सुनाने बीएलओ व वोलेंटियर की 312 सदस्यीय टीम जायेगी दिल्ली

चुनाव आयोग देश के सभी राज्यों के निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहा है.

By RAJIV KUMAR | May 4, 2025 12:30 AM

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि चुनाव आयोग देश के सभी राज्यों के निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहा है. नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में होने वाले प्रशिक्षण में झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर व बूथ अवेयरनेस ग्रुप के 312 सदस्यों की टीम जायेगी. 19 व 20 मई को टीम के सदस्य कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करेंगे. इसके लिए सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी बीएलओ, वोलेंटियर व बैग के सदस्यों का चयन कर सोमवार तक उसकी सूची उपलब्ध करा दें. श्री रविकुमार शनिवार को निर्वाचन सदन में सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर रहे थे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बीएलओ से मुलाकात की थी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड भ्रमण के दौरान रामगढ़ के वोलेंटियर व रांची दशम फॉल के बीएलओ से मुलाकात की थी. उनके अनुभव सुन कर वह अत्यंत प्रभावित हुए थे. अब मुख्य चुनाव आयुक्त की पहल पर पहली बार देश के अन्य राज्यों के सामने झारखंड के बीएलओ, वोलेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के कार्यों का अनुभव साझा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देवदास दत्ता भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है