झारखंड में कम हो रहे ब्लैक फंगस के नये मामले, 63 हो चुके हैं संक्रमित, जानें अभी कितने हैं एक्टिव मरीजों की संख्या

वहीं पूर्वी सिंहभूम में 16 संक्रमित भर्ती है और तीन संदिग्ध है. रामगढ़ में चार संक्रमित व तीन संदिग्ध है. धनबाद में पांच,रामगढ़ में चार, चतरा में दो, गिरिडीह में दो, हजारीबाग में दो, कोडरमा में दो, पलामू में दो संक्रमित भर्ती है. हालांकि राज्य में 14 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. इनमें सबसे ज्यादा स्वस्थ होनेवाले रांची के 10 हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के दो, पलामू के एक और रामगढ़ के एक हैं.

By Prabhat Khabar | June 7, 2021 9:52 AM

Black Fungus Latest Update Jharkhand रांची : राज्य में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के नये संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में ब्लैक फंगस से 63 लोग संक्रमित हो चुके है. वहीं 43 संदिग्ध को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उनकी जांच रिपोर्ट अभी आनी है. आंकड़ों के अनुसार, रांची में सबसे ज्यादा 24 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. तीन को संदिग्ध मानकर इलाज किया जा रहा है.

वहीं पूर्वी सिंहभूम में 16 संक्रमित भर्ती है और तीन संदिग्ध है. रामगढ़ में चार संक्रमित व तीन संदिग्ध है. धनबाद में पांच,रामगढ़ में चार, चतरा में दो, गिरिडीह में दो, हजारीबाग में दो, कोडरमा में दो, पलामू में दो संक्रमित भर्ती है. हालांकि राज्य में 14 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. इनमें सबसे ज्यादा स्वस्थ होनेवाले रांची के 10 हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के दो, पलामू के एक और रामगढ़ के एक हैं.

वहीं राज्य में अब तक 18 संक्रमितों की जान ब्लैक फंगस के कारण जा चुकी है. इसमें रांची में पांच, पूर्वी सिंहभूम में चार धनबाद व रामगढ़ में दो-दो, दुमका में एक,चतरा में एक, देवघर में एक, हजारीबाग में एक, लातेहार में एक की मौत हुई है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version