Schools Closed: भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश

Schools Closed: झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 6:26 PM

Schools Closed: भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने केजी से आठवीं तक की कक्षाओं को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है.

Schools Closed: केजी से 8वीं तक के बच्चों की रहेगी छुट्टी

आदेश में कहा गया है कि झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए झारखंड राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.

शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को करना होगा नियमित काम

शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद रहेंगे. सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. यानी वे नियमित स्कूल आते रहेंगे. इनको मिलने वाली गर्मी छुट्टी के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version