प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन
भाजपा कांके के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया.
कांके.
झारखंड सरकार में कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था व आमलोगों की समस्याओं को लेकर भाजपा कांके के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, कांके मंडल अध्यक्ष प्रभात भूषण, पिठोरिया अध्यक्ष गोपाल महतो व मेसरा अध्यक्ष महानंद महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. श्री साहू ने कहा कि कांके के सरकारी कार्यालयों सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. कहा कि बिना पैसे का काम नहीं होता है. धरना के पश्चात उपायुक्त के नाम 14 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ सह प्रभारी सीओ विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर नसीब लाल महतो, नरेंद्र कुमार, सुषमा देवी, किरण देवी, सोमा उरांव, मुन्नी देवी, रामलखन मुंडा, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार, सुकेश तिवारी, पुरुषोतम दास गोस्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.भाजपा का प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन :
नामकुम. राज्य में व्यापक भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, लचर बिजली पानी आपूर्ति, बालू, पत्थर, कोयला की लूट सहित अन्य विषयों को लेकर भाजपा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया. अध्यक्षता खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा व प्रभारी प्रभुदयाल बड़ाइक ने की. मुख्य वक्ता प्रदेश प्रवक्ता रामाकांत महतो ने कहा कि राज्य के प्रखंड कार्यालय हेमंत सोरेन सरकार के लिए पैसा उगाही का अड्डा बन गया है. राज्य सरकार इन्हें एटीएम की तरह इस्तेमाल कर रही है. प्रभुदयाल बड़ाइक ने कहा कि अबुआ सरकार में बाबुओं की चांदी है. बिना पैसा के कोई काम नहीं होता है. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर अशोक मुंडा, रितेश उरांव, प्रमोद कुमार सिंह, नवीन सोनी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र महतो, गोपाल चौधरी, बिरसा पाहन, समीर राय आदि उपस्थित थे.फोटो, धरना-प्रदर्शन करते राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
