Political news : युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि धर्म के धंधे में लगाना चाहती है भाजपा : कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ झारखंडियों के लिए काम कर रही है. जबकि, भाजपा नेताओं के मन में नकारात्मकता भरी हुई है.
रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि धर्म के धंधे में लगाना चाहती है. यही वजह है जब महागठबंधन सरकार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है, तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं. क्योंकि, झारखंड के युवाओं के हाथों में भाजपा का झंडा देकर सरकार का विरोध कराने की इनकी मंशा पर ओले पड़ रहे हैं. श्री शांति ने कहा कि अभी नियुक्ति पत्र वितरण की सिर्फ शुरुआत हुई है, तो भाजपा बेचैन हो रही है. निकट भविष्य में ऐसे दिन लगातार देखने को मिलेंगे, तब पता नहीं क्या होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ झारखंडियों के लिए काम कर रही है. जबकि, भाजपा नेताओं के मन में नकारात्मकता भरी हुई है. अगर भाजपा को झारखंड के विकास की चिंता है, तो केंद्र से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया दिलाने की पहल करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
