Cricket : टाटीसिलवे और प्रभोत स्पोर्टिंग जीते

बी डिवीजन क्रिकेट में बुधवार को टाटीसिलवे क्रिकेट क्लब और प्रभोत स्पोर्टिंग ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2025 11:12 PM

रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में बुधवार को टाटीसिलवे क्रिकेट क्लब और प्रभोत स्पोर्टिंग ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. पहले मैच में टाटीसिलवे ने फूल बागान क्रिकेट क्लब को 101 रन से, जबकि दूसरे मैच में प्रभोत स्पोर्टिंग ने गैलेक्सी सीए को 22 रन से हराया. दिन के पहले मैच में अंकित सिंह (92), राहुल सिंह (51), राहुल मिश्रा (20/6), रुद्र नारायण महतो (23/4) ने सराहनीय प्रदर्शन किया. वहीं दूसरे मुकाबले में आयुष मिश्रा (62), आकाश कुमार सिंह (22/5), विवेक 28/5 का प्रदर्शन शानदार रहा. टाटीसिलवे : 7/258 रन (राहुल सिंह 51, अंकित सिंह 92, प्रिंस कुमार व हर्षित राज 2-2 विकेट). फूल बागान क्रिकेट क्लब : 157 रन (अली 23, दीपक 20, आयुष सिंह 34, राहुल मिश्रा 20/6, रुद्र नारायण महतो 23/4). प्रभोत स्पोर्टिंग : 153 रन (आयुष मिश्रा 62, अस्मित अनुराग 29, मुदस्सिर हसन 25, आकाश कुमार सिंह 22/5, शाहिद अहमद व विवेक राज 2-2 विकेट). गैलेक्सी सीए : 131 रन (शाहिद अहमद 33, आकाश दुबे 25, विवेक 28/5, अमन अनीश व भीम कुमार 2-2 विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है