डीएवी बचरा में कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा में कचरा प्रबंधन पर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा में कचरा प्रबंधन पर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीसीएल अधिकारियों ने बच्चों को अपशिष्ट प्रबंधन तकनीक से अवगत कराया. अधिकारियों ने इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर सीसीएल अधिकारियों की टीम ने दृश्य सहायता व सरल प्रदर्शनों का उपयोग करके विद्यार्थियों को अपशिष्ट प्रबंधन की मूल अवधारणाओं से भी परिचय कराया. इस दौरान विद्यार्थियों को कचरे से मॉडल बनाने व रंग-बिरंगे फूल बनाने की जानकारी भी दी गयी. अधिकारियों ने लाइव प्रदर्शन कर कचरे की ठीक से अलग करने व सिंगल यूज प्लास्टिक के महत्व को भी बताया. अंत में छात्र-छात्राओं को लोगों के बीच जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, एसओपी नागेश गौतम, भुवन कुमार, प्राचार्य अभिलाषा कुमारी व शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
