ऑटो पलटी, महिला की मौत व चार घायल

रांची-रामगढ़ उच्च पथ इरबा मदरसा मुहल्ला के समीप बुधवार की संध्या करीब सात बजे इरबा बाजार से ओरमांझी की ओर जा रही ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2025 9:04 PM

ओरमांझी.

रांची-रामगढ़ उच्च पथ इरबा मदरसा मुहल्ला के समीप बुधवार की संध्या करीब सात बजे इरबा बाजार से ओरमांझी की ओर जा रही ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार मेदांता अस्पताल में कराया गया. इलाज कर रहे डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ग्राम चकला निवासी पुरनी देवी (60) पति राम नरेश महतो को रिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात पुरनी देवी की मौत हो गयी, जबकि अन्य घायलों में मनको देवी (62) ग्राम हरचंडा, फुलो देवी (45), रूकमनी देवी (55) व आलो देवी (45) तीनों दड़दाग निवासी सहित चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग इरबा बाजार से सब्जी बेचकर अपने अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे कर लिया है.

फोटो- मृतक पुरनी देवी का फाइल फोटो.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है