शीर्ष भारतीय तीरंदाज दीपिका और अतनु दास की शादी 30 जून को रांची में, रखा जायेगा इस बात का खास ख्याल

Jharkhand News, Deepika Kumari, Marriage, Ranchi : रांची/कोलकाता : देश की शीर्ष भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास की मंगलवार (30 जून, 2020) को रांची के मोरहाबादी में शादी होगी. इस शादी समारोह में मास्क, सैनिटाइजर और सख्त सामाजिक सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे. शादी के कार्ड में भी कोविड-19 महामारी से जुड़े सरकार के निर्देशों का पालन करने की गुजारिश की गयी है.

By Mithilesh Jha | June 28, 2020 8:43 AM

रांची/कोलकाता : देश की शीर्ष भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास की मंगलवार (30 जून, 2020) को रांची के मोरहाबादी में शादी होगी. इस शादी समारोह में मास्क, सैनिटाइजर और सख्त सामाजिक सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे. शादी के कार्ड में भी कोविड-19 महामारी से जुड़े सरकार के निर्देशों का पालन करने की गुजारिश की गयी है.

दीपिका ने कहा, ‘मेहमानों के आने पर मास्क, सैनिटाइजर दिये जायेंगे. हमने विस्तृत व्यवस्था की है. एक बड़ा बैंक्वेट हॉल बुक किया है, ताकि सामाजिक दूरी का पालन ठीक से हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी चीज को छुएंगे नहीं. हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना चाहते हैं.’

दीपिका ने कहा कि सिर्फ 60 निमंत्रण कार्ड छपे हैं और मेहमानों को रिसेप्शन में शामिल होने के लिए शाम को दो अलग-अलग समय दिये गये हैं. इस दौरान परिवार के सदस्य घर पर ही रहेंगे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : 27 और 28 जून को झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में अभी होगी वर्षा

उन्होंने कहा, ‘हमने मेहमानों के लिए दो अलग-अलग समय तय किये हैं. पहले बैच के 50 लोग शाम 5:30 बजे से सात बजे तक आयेंगे और बाकी के 50 मेहमान इसके बाद आयेंगे. मेहमानों के वहां रहने तक परिवार के लोग घर में रहेंगे.’

भारतीय तीरंदाजी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है. दीपिका को विश्व में नंबर एक तीरंदाज बनाने में मुंडा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. अतनु के साथ दीपिका की सगाई वर्ष 2018 में हुई थी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus, Lockdown : हेमंत सोरेन ने झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, कुछ नई शर्तों के साथ जारी रहेगी छूट

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version