Ranchi News : सांसद ढुलू महतो की संपत्ति मामले में आयकर व सीबीआइ से मांगा जवाब

हाइकोर्ट में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी

By SHRAWAN KUMAR | March 21, 2025 12:27 AM

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस गाैतम कुमार चाैधरी की खंडपीठ ने सुनवाई के दाैरान पक्ष सुनने के बाद आयकर व सीबीआइ को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से प्रतिवादी की संपत्ति की जांच कराने का आग्रह किया गया. वहीं सीबीआइ की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी ने जनहित याचिका दायर की है. प्रार्थी ने याचिका में प्रतिवादी धनबाद के सांसद ढुलू महतो पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआइ, आयकर व इडी से कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है