जामटोली पहाड़ पर वार्षिक महोत्सव मना

प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर कार्तिक पूर्णिमा मेला सह वार्षिक महोत्सव का आयोजन शिव मंदिर निर्माण समिति हरिहरपुर जामटोली ने किया.

By KEDAR MAHTO BERO | November 5, 2025 8:59 PM

बेड़ो.

प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर कार्तिक पूर्णिमा मेला सह वार्षिक महोत्सव का आयोजन शिव मंदिर निर्माण समिति हरिहरपुर जामटोली ने किया. मंदिर में पूजा-अर्चना राजा पाठक व यजमान धनंजय महतो सह पत्नी मुकेश गोप व महावीर गोप ने किया. भगवान भोलेनाथ के मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन किया गया. कीर्तन मंडली हरिहरपुर जामटोली, बैरटोली, हरहंजी, हुटार, करांजी, महादानी सत्संग समिति शामिल थे. मेला को सफल बनाने में शिव मंदिर निर्माण सह कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश गोप, उपाध्यक्ष धनंजय महतो, सचिव चरवा उरांव, कोषाध्यक्ष महावीर गोप और सुरेंद्र गोप, संजय प्रमाणिक, सोमरा गोप, श्यामल गोप, विशेश्वर हजाम, विनय पांडेय, तिलक सिंह, मनबोध सिंह, बलदेव मुंडा, सोमरा लोहारा, हरिमोहन गोप, रामसुंदर, चरवा उरांव आदि ने किया. वहीं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड के महादानी मंदिर, खुखरा के मुड़हर बाबा पहाड़ व शिवालयों में पूजा करनेवाले श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

फोटो – 1 जामटोली पहाड़ मंदिर पर पूजा करते श्रद्धालु.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है