झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायकों ने मंत्री आलमगीर आलम को सुनायी पीड़ा, विधायक दीपिका बोलीं- बातें नहीं सुनी गयीं, तो दिल्ली दरबार में करेंगे फरियाद

Jharkhand News , रांची न्यूज : झारखंड में अधिकारियों के कामकाज से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायकों ने रविवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बातचीत की. विधायकों की समस्याओं को सुन कर श्री आलम ने 10 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधायक अपनी समस्याएं विधायक दल की बैठक में रखें, ताकि जो भी समस्याएं हैं, उसे आगे पार्टी फोरम में रखा जा सके.

By Prabhat Khabar | July 5, 2021 11:17 AM

Jharkhand News , रांची न्यूज : झारखंड में अधिकारियों के कामकाज से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायकों ने रविवार को विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बातचीत की. विधायकों की समस्याओं को सुन कर श्री आलम ने 10 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधायक अपनी समस्याएं विधायक दल की बैठक में रखें, ताकि जो भी समस्याएं हैं, उसे आगे पार्टी फोरम में रखा जा सके.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में रांची समेत इन जिलों में कब होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, येलो अलर्ट जारी

इधर, नाराज विधायकों ने कहा कि उनकी सरकार से कोई नाराजगी नहीं है. हमारी अधिकारियों से कुछ शिकायतें हैं, जिस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव सह महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि विधायकों की समस्याओं को लेकर विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. विधायकों ने अपनी बात रखी है. विधायक दल की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके बाद भी बातें नहीं सुनी गयी तो दिल्ली दरबार में विधायक अपनी फरियाद लगायेंगे.

विधायकों ने आलमगीर आलम के साथ वर्चुअल वार्ता की : आलमगीर आलम रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में थे. ऐसे में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद व ममता देवी शाम में उनके आवास पर पहुंचीं और श्री आलम के साथ वर्चुअल संवाद कर अपनी बातें रखी. विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं बतायीं. इस पर श्री आलम ने कहा कि इन सारी बातों पर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में अब गर्भवती महिलाएं भी जुड़ेंगी कोराना टीकाकरण अभियान से, रांची में 16017 ने ली वैक्सीन

आलमगीर आलम के साथ वार्ता के बाद पार्टी की चारों महिला विधायक एचइसी स्थित विधायक दीपिका पांडेय सिंह के आवास पर बैठक की. विधायकों ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ फोन पर वर्चुअली बातचीत की. इन्होंने राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, बंधु तिर्की, भूषण बाड़ा, प्रदीप यादव, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ-साथ सांसद गीता कोड़ा के साथ भी वार्ता की.

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि हैं. हमें जनता के बीच जाना होता है. क्षेत्र में जो भी समस्याएं होती हैं, उसका निराकरण करना है. इस कार्य के लिए अगर किसी अधिकारी को कहा जाता है तो वो तवज्जो नहीं देते हैं. हम उन्हें कोई गलत काम तो करने नहीं बोल रहे हैं. हमारे प्रति अधिकारियों का रवैया भी ठीक नहीं रहता है, जो गलत बात है. हमलोगों ने सारी बातों से विधायक दल के नेता अवगत करा दिया है. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सरकार में विकास का कार्य धीमा चल रहा है. न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम (सीएमपी) के तहत जो बातें हुई थीं उस पर भी काम नहीं हो रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version